Rohit Sharma के साथ 13 साल बाद दोहराई सचिन तेंदुलकर जैसी कहानी, ये संयोग उड़ा देंगे आपके भी होश
मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला रविवार 14 अप्रैल की रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में सीएसके ने एमआई को 20 रनों से पटखनी देकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की। एमआई के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जरूर जड़ा, मगर वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा पाए। चेन्नई ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई के सामने जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर का पीछा करते हुए एमआई निर्धारित 20 ओवर में 186 ही रन बना पाई। रोहित शर्मा ने इस दौरान 105 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के साथ हिटमैन की सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में एंट्री हो गई है।
रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर के बाद आईपीएल में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज भारतीय बन गए हैं। सचिन ने आईपीएल का अपना एकमात्र शतक 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ जड़ा था। सचिन की उम्र उस दौरान 37 और 356 दिन की थी।
वहीं रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 36 साल 350 दिन की उम्र में यह सेंचुरी लगाई है। इन दोनों ही दिग्गजों के इस शतक में कुल 3 समानताएं थी।
-सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने यह शतक मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए जड़ा।
-दोनों ने यह शतक वानखेड़े स्टेडियम में लगाया।
-दोनों की यह सेंचुरी मुंबई इंडियंस की हार में आई।
रोहित शर्मा ने अपने इस शतक के दम पर कई और अनचाहे रिकॉड्स भी अपने नाम किए। आइए जानते हैं इनके बारे में-
रोहित शर्मा असफल रन चेज में शतक जड़ने वाले कुल तीसरे खिलाड़ी बने हैं। इस लिस्ट में उनसे पहले यूसुफ पठान और संजू सैमसन का नाम शामिल है।
आईपीएल में असफल रन चेज में शतक:
यूसुफ पठान 100 (37), आरआर बनाम एमआई, ब्रेबॉर्न 2010
संजू सैमसन 119 (63), आरआर बनाम पीबीकेएस, वानखेड़े 2021
रोहित शर्मा 105* (63), एमआई बनाम सीएसके, वानखेड़े 2024
रोहित शर्मा के आईपीएल करियर में ऐसा पहली बार जब लक्ष्य का पीछा करते हुए वह नॉट आउट रहे हैं और उनकी टीम हारी है। इस मैच से पहले वह लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 बार नॉट आउट रहे थे और हर बार उनकी टीम जीती थी।
आईपीएल के इतिहास में रोहित शर्मा का यह असफल रन चेज में नाबाद रहते हुए सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई बल्लेबाज ने असफल रनचेज में शतक जड़ने के बाद नाबाद रहा हो।
आईपीएल में असफल रन चेज में नाबाद रहते हुए हाइएस्ट स्कोर:
105* (63) – रोहित शर्मा, एमआई बनाम सीएसके, 2024
95* (70) – केएल राहुल, पंजाब बनाम आरआर, 2018
94* (55) – नमन ओझा, आरआर बनाम सीएसके, 2010
92* (62) – विराट कोहली, आरसीबी बनाम एमआई, 2018
89* (44) – डेविड मिलर, पंजाब बनाम एसआरएच, 2015
रोहित शर्मा इस शतक के साथ MI vs CSK राइवलरी में 100 रन का आंकड़ा पार करने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले इस सूची में एकमात्र खिलाड़ी जयसूर्या ही थी। उन्होंने भी मुंबई की ओर से चेन्नई के खिलाफ 2008 में शतक जड़ा था।