व्यापार जगत

Stock Market में कारोबार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ, सेंसेक्स 73000, तो निफ्टी 22000 के पार

एक ओर जहां पूरे देश में सर्दी अपने कड़े तेवर दिखा रही है, तो वहीं दूसरी ओर कड़ाके की सर्दी में भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने सोमवार को निवेशकों (investors)की जेब गर्म कर दी है. मार्केट ओपन (market open)होने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) नई ऊंचाई पर पहुंच गया और पहली बार 73,000 के स्तर को पार कर गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी (Nifty) में भी तूफानी तेजी आई और ये भी लाइफटाइम हाई लेवल को छूते हुए 22,000 के ऊपर निकल गया।

सोमवार को Stock Market में कारोबार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई. BSE Sensex 505.66 अंक या 0.70 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 73,074.11 पर ओपन हुआ. इसके बाद इसमें तेजी और बढ़ती नजर आ रही है, खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 613.30 अंक चढ़कर 73,181.76 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि इसने कुछ ही देर में 73,288 का स्तर छू लिया था, जो इसका लाइफटाइम हाई है।

निफ्टी भी नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचा

वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 135.80 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,030.30 के लेवल पर खुला था और खबर लिखे जाने तक ये 22,062 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने 22,082 के लाइफटाइम हाई लेवल को छू लिया था।

2160 शेयरों ने हरे निशान पर शुरू किया कारोबार

शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होने के समय लगभग 2160 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, तो वहीं 437 शेयरों में गिरावट आ देखने को मिली, इसके अलावा 116 शेयर ऐसे थे, जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ. Nifty पर विप्रो (Wipro), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एलटीआईमाइंडट्री (L&T) और इंफोसिस (Infosys) प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life), आयशर मोटर्स (Aicher Motors), एचयूएल (HUL), हिंडाल्को (Hindalco) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे थे।

विप्रो के शेयरों में तूफानी तेजी, 8% उछले

खबर लिखे जाने तक बीएसई पर Wipro Share में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही थी और ये 8.78 फीसदी की उछाल के साथ 506.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसके अलावा Tech Mahindra (4.92%), HCL Tech (3.66%), Infosys (2.51%), TCS (1.51%), HDFC Bank (1.45%), SBI (1.14%) की जोरदार उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे।

इन शेयरों में गिरावट का दौर

एक ओर जहां शेयर बाजार ने जोरदार तेजी के साथ नए मुकाम पर पहुंच रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ शेयरों में गिरावट भी देखने को मिल रही है. इनमें Bajaj Finance, PowerGrid, NTPC, Tata Steel, Hindustan Uniliver, Tata Motors, Asian Paints, JSW Steel, Bajaj Finserv, Reliance, IndusInd Bank और Sun Pharma के स्टॉक शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button