रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी 22,000 के पार
नई दिल्ली: आज यानी बुधवार 7 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है आज प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. शुरूआती कारोबार में आज सेंसेक्स 72500 के लेवल को पार कर गया. वहीं निफ्टी भी तेजी दर्ज करते हुए 22,000 के लेवल को क्रॉस कर गया.
सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 362.41 अंक (0.50%) की बढ़त के साथ 72,548.50 पर और निफ्टी 115.65 अंक (0.53%) की बढ़त के साथ 22,045.05 के करीब कारोबार कर रहा था.
निफ्टी पर ब्रिटानिया, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया और एचडीएफसी लाइफ प्रमुख लाभ में रहे, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, यूपीएल, इंफोसिस, मारुति सुजुकी और डॉ रेड्डीज लैब्स घाटे में कारोबार करते नजए आए.
वहीं, पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में बुधवार को करीब 10% का उछाल देखा गया है. आज के कारोबार में कंपनी में शेयर 10% चढ़कर 496.25 के लेवल तक पहुंच गया.
बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 454.67 अंक यानी 0.63 प्रतिशत चढ़कर 72,186.09 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 157.70 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,929.40 अंक पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 92.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.