व्यापार जगत

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 66350 से नीचे, निफ्टी 19800 से फिसला

पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष और अमेरिका के खुदरा बिक्री आंकड़ों के उम्मीद से बेहतर रहने के बाद ऊंची ब्याज दर व्यवस्था की चिंताओं के बीच भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार की सुबह सपाट शुरुआत हुई। इस दौरान प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा फिसला और 66,350 के नीचे कारोबार करता नजर आया।दूसरी ओर निफ्टी भी 19800 के नीचे पहुंच गया।

बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली फाइनेंशियल सेंक्टर के शेयरों में दिखी। बीएसई सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, आईटीसी और सन फार्मा जैसे शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीं दूसरी ओर, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और एमएंडएम के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। 

एनएसई निफ्टी में सिप्ला और हिंडालको के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करते दिखे जबकि बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1.21 फीसदी तक की गिरावट दिखी।

Show More

Related Articles

Back to top button