भारत

आज आ जाएगा ओडिशा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं बोर्ड की एग्जाम की रिजल्ट की तारीख का ऐलान हो गया है। जिसके अनुसार, 12वीं का रिजल्ट 21 मई यानी आज शाम को 4 बजे घोषित होने वाली हैं। सीएचएसई के चेयरमैन मृणाल कांति दास के अनुसार, आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों के नतीजे एक साथ घोषित हो जाएंगे। एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सीएचएसई ओडिशा की ऑफिशियल वेबसाइट्स orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

आपको बता दें कि ओडिशा क्लास 12वीं बोर्ड एग्जाम 18 फरवरी से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल इस एग्जाम में 3.93 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। अब इन लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। रिजल्ट का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाने वाली हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टोटल पासिंग पर्सेंट, जेंडर वाइस पासिंग पर्सेंट और जिले वाइज परफॉर्मेंस आदि जारी किए जाएंगे।

ऐसे करें चेक

अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ओडिशा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर विजिट करें।
फिर होमपेज पर उपलब्ध सीएचएसई ओडिशा 12वीं रिजल्ट 2025 की लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां स्टूडेंट्स को लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करनी होगी।
अब सबमिट पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको अपना रिजल्ट देखने मिल जाएगा।
अब आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और पेज को डाउनलोड करें।
भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की एक हार्डकॉपी को अपने पास रख लें।

पिछले साल कब जारी हुआ था रिजल्ट?

पिछले साल ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 26 मई को 12वीं के रिजल्ट का ऐलान किया था। साइंस स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंट 86.93 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंट 82.27 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम का टोटल पासिंग पर्सेंट 80.95 प्रतिशत रहा था। हालांकि पिछले साल किसी भी टॉपर की लिस्ट जारी नहीं की गई थी। ऐसे में ये माना जा रहा है कि इस साल भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button