अपराध

कलयुगी ससुर की काली करतूत, साथी के साथ मिलकर अपनी ही बहू की लूट ली इज्जत

पुलिस अनुभाग के ग्राम भगवाँ में कलियुगी ससुर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर लड़के की पत्नी को सामूहिक हवश का शिकार बनाया । घटना के बाद से दोनो आरोपी फरार बताए जा रहे है ।

एस डी ओ पी वीरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक भगवाँ निबासी 26 वर्षीय महिला ने थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई उसका पति शराब पीने का आदी है । जो उसे आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था । जिससे वह बच्चो को लेकर टीकमगढ़ चली गयी थी । लेकिन महिला के ससुर ने उसके साथ हमदर्दी दिखाकर भगवाँ ले आया और महिला को किराए का मकान दिलवा दिया ।

जहाँ बीती 26 ,27 नवंबर की दरम्यानी रात में उसके ससुर ने अपने एक साथी के साथ किराए से दिलवाए मकान में जाकर जबरन महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया । महिला ने ये भी बताया उसका ससुर हमदर्दी के नाम पर पहले भी उसके साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे चुका है । महिला बच्चो के पालन पोषण की विवशता को लेकर यह सब सहती रही । थाना प्रभारी आर एस उपाध्याय ने दो लोगो के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियो की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है ।

Show More

Related Articles

Back to top button