सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद भाजपा के दिग्गज नेताओं का बयान

रायपुर. 5 साल बाद एक बार फिर सत्ता का सुख बीजेपी को मिला है. भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बना रही है. विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद भाजपा के दिग्गज नेताओं का बयान सामने आया है. जीत के बाद अरुण साव ने कहा, छग की जनता ने सारे अनुमानों को ध्वस्त करते हुए पीएम पर भरोसा किया. बड़े-बड़े राजनीतिक दावे कांग्रेस के नेताओं ने किया. 75 पार का दावा किया. जिन्होंने कहा कि बीजेपी दौड़ में नहीं हैं, उनको जनता ने करारा जबाव दिया है. भाजपा छग को खुशहाली और तरक्की की ओर लेकर जाएगी.

वहीं बिल्हा विधानसभा से जीतकर धरमलाल कौशिक का बयान सामने आया है. कौशिक ने कहा, हमको निश्चित रूप से उम्मीद थी. हम लोगों ने पहले ही कहा था, एग्जिट पोल परिणाम नहीं होता है. 3 तारीख को पेटी खुलेगी, हमारे पक्ष में उस दिन परिणाम सामने होंगे. बीजेपी की सरकार बनेगी स्पष्ट बहुमत की सरकार बनेगी, मैंने लगभग सभी जगह यही बात कही थी. डॉक्टर साहब ने कहा था, 52 के ऊपर हमारी सीट रहेगी. शायद किसी को विश्वास नहीं रहा होगा, लेकिन हम लोगों को विश्वास इसलिए था क्योंकि हमने सरगुजा के बस्तर के कार्यकर्ताओं से बात किया था और सब लोगों ने कहा सरकार बन रही है. वहीं पार्टी में जवाबदारी को लेकर कौशिक ने कहा, पार्टी जो जवाबदारी देगी वह हम लोग काम करेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button