छत्तीसगढ़ में लगातार घट रही घटना पर छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव फहीम शेख ने जताई गंभीर चिंता
फहीम शेख का कहना है छत्तीसगढ़ में लूटपाट व चाकूबाजी, मारपीट, गुंडागर्दी जिस प्रकार से बढ़ रही है ये चिंता का विषय है व साथ ही इस पर छत्तीसगढ़ ग्रह मंत्रालय पूरी तरह से फेल है फहीम शेख ने रायपुर राजधानी से लगे आरंग महानदी में घटी घटना में 3 लोगो की हत्या को गठित SIT द्वारा न्यायालय में आत्महत्या बताए जाने का पुरजोर विरोध किया व छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार व ग्रह मंत्री शर्मा के इस बढ़ती घटनाओं का जिम्मेदार बताया साथ रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के मीडिया में दिए बयान को आधार मान कर आरंग हत्याकांड में लीपापोती होना बताया ।
फहीम शेख ने साथ ही रायपुर जो छत्तीसगढ़ की राजधानी है जिसमे आये दिन हो रही हत्या पर भी चिंता जाहिर की उन्हीने कहा कि महीने भर में ही अनेको हत्यायें हो चुकी है और हत्यारो के हौसले बुलंद होते जा रहे है जिस प्रकार रायपुर में पता पूछने पर एक आदिवासी लड़के पर हमला कर हत्या कर दी गई ,विगत 2 दिन पहले WRS के रेल्वेट्रेक पर संदिग्ध हालत में रमजान खान की लाश मिली जिस पर पूरी तरह से खरोच के निशान पाए गए जिससे हत्या कर घसीट कर लाया जाना प्रतीत होता है व मृतक के मोबाइल, पर्स व उसकी अपनी मालवाहक न मिलना लूटपाट कर हत्या जैसे है, मंदिर हसौद के एक युवक को कमरे में बंद कर पीटते हुए उसका वीडियो बना कर वायरल करना ये बताता है कि गुंडे बदमाशो के हौसले कितने बुलंद हो गए है व छत्तीसगढ़ में लायन आर्डर पूरी तरह से नाकाम हो चुका है जिसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को भरना पड़ रहा है वो अब डर के साये में जिंदगी जी रहे है क्योंकि उन्हें नही पता कि कब कोई हत्यारा उन पर हमला कर दे और जिस प्रकार से सभी हत्याओं में लीपापोती चल रही है उनका भी यही हाल हो ।