हमर छत्तीसगढ़
शिवनाथ एक्सप्रेस में चाकूबाजी.. सीट को लेकर विवाद, यात्री की हालत गंभीर..

रायपुर। शिवनाथ एक्सप्रेस के जनरल बोगी में एक यात्री को सीट के विवाद के बाद चाकू मार दिया गया। ये घटना बुधवार रात की भिलाई रेलवे स्टेशन के करीब की बताई जा रही है। चाकू यात्री को भिलाई के आस-पास लगा और उक्त यात्री को दुर्ग में इलाज के लिए न उतारकर राजनांदगांव में आरपीएफ ने उतारा, जहां से उसे 112 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
आरपीएफ की टीम अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है। इस ट्रेन में बीएमवॉय आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी एनके यादव के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम थी। आरपीएफ ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी हैं।