खेल जगत

Rohit Sharma ने इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- अगर ऐसा हुआ तो…

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल के बाद भारतीय टीम का कार्यक्रम शुरू होगा। आईपीएल के बाद भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड में भारत के अभियान की शुरुआत 20 जून से होगी। पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई कुछ दिनों में टीम की घोषणा करेगा।

इस सीरीज में रोहित शर्मा को मौका मिलता है या नहीं। ये भी देखने वाली बात होगी। पिछले टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म थे। यहां तक रोहित को लेकर संन्यास की भी चर्चा होने लगी थी। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान रोहित ने तीन मैच की पांच पारियों में 31 रन ही बना सके थे। लेकिन रोहित शर्मा अभी से ही इंग्लैंड सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं।

रोहित ने ‘बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट’ के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इंग्लैंड के दौरे के बारे में पूछा। उसपर रोहित शर्मा ने कहा कि इस दौरे के लिए भारतीय तेज गेंदबाज का फिट रहना बेहद जरूरी है। कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि अगर भारतीय टीम को अच्छा प्रदर्शन करना और मुकाबले जीतने हैं तो मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से फिट रहना होगा।

उन्होंने कहा कि हमें इनमें से कुछ खिलाड़ियों (बुमराह, शमी) को 100 प्रतिशत फिट रहने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि वे आईपीएल से वाकई अच्छे प्रदर्शन करेंगे। मुझे पता है कि यह केवल चार ओवर का मैच है। लेकिन आप आज खेलते हैं, कल यात्रा करते हैं और फिर अगले दिन दोबारा खेलते हैं, यही चुनौतीपूर्ण हिस्सा है। हमारे प्रमुख खिलाड़ी अगर पूरी तरह से फिट रहे तो इंग्लैंड में हमारे पास अच्छा मौका होगा।

टीम इंडिया अगले साल करीब डेढ़ महीने के लिए इंग्लैंड में होगी। इस दौरान सीरीज का पहला मैच 20 जून से 24 जून तक खेला जाएगा। यह मुकाबला लीड्स में आयोजित होना है। टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला जाएगा। यह मैच बर्मिंघम में आयोजित होगा। तीसरा मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। चौथा मैच 23 जुलाई से आयोजित होगा। यह मुकाबला मेनचेस्टर में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। यह मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए पांच टेस्ट मैचों का कार्यक्रम

टेस्ट मैचतिथिस्थान
1st टेस्ट20-24 जून, 2025हेडिंग्ले, लीड्स
2nd टेस्ट2-6 जुलाई, 2025एडगबास्टन, बर्मिंघम
3rd टेस्ट10-14 जुलाई, 2025लॉर्ड्स, लंदन
4th टेस्ट23-27 जुलाई, 2025ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
5th टेस्ट31 जुलाई-4 अगस्त, 2025द ओवल, लंदन
Follow Navbharatlive whatsapp
Show More

Related Articles

Back to top button