खड़ी बस में जा घुसी तेज रफ़्तार ट्रक, छह की मौत

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. गोरखपुर – कुशीनगर हाईवे पर बीते गुरुवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने कड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में छह लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है. और 27 लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेजाया गया है. हादसे की सूचना पर एसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मृतकों की पहचान की जा रही है.
बता दें कि गोरखपुर से एक सवारी बस पड़रौना जा रही थी. जगदीशपुर के मल्लपुर के पास बस का टायर भ्रस्ट हो गया. बस को सड़क के किनारे खड़ी करके चालक और कंडक्टर ने दूसरी बस मंगवाई थी. खाली बस वहां पहुंची और कंडक्टर सवारियों को बैठाने लगा तभी इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
भिड़ंत इतनी तेज थी कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनके ऊपर पहिया चढ़ गया है जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं इनमें एक दर्जन लोगों की हालत अति गंभीर बताए जा रही हैं. पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.