हमर छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, पति- पत्नी की मौत, एक की हालत गंभीर
कोरबा। जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है। वहीं एक को गंभीर घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यह मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम सगुना में एक ही परिवार के तीन लोग बाइक पर सवार होकर कटघोरा से ग्राम आछीदादर की ओर जा रहे थे। तभी सगुना के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई। जबकि एक को गंभीर चोट आई है। मामले में कटघोरा पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।