78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह नई दिल्ली में आकांक्षी विकासखंड माकड़ी से आमंत्रित विशिष्ट अतिथि हुए शामिल
कोंडागांव, नीति आयोग द्वारा चिन्हांकित देश भर के प्रत्येक आकांक्षी विकासखंड से केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभान्वित 2- 2 हितग्राहियों को नई दिल्ली में आयोजित 78वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था स इसके तहत आकांक्षी विकासखंड विकासखंड माकड़ी से श्री जागेश्वर बाज एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनमती बाज को इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ स विदित हो कि श्री जागेश्वर बाज एवं उनका परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन के तहत नल जल कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन के जलवाहित शौचालय, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, आयुष्मान कार्ड योजना व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व अन्य योजनाओं द्वारा लाभान्वित हैं।