हमर छत्तीसगढ़

‘स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कोरिया जिले के स्कूलों में हुआ विशेष आयोजन

कोरिया । कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डॉ. आशुतोष चर्तुवेदी के मार्गदर्शन में ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024’’ अभियान के तहत कोरिया जिले के हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान में सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया और प्लास्टिक मुक्त कोरिया का संकल्प लिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वच्छता शपथ ली और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रण लिया। उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग बंद करने, गंदगी न फैलाने और हर साल 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने का भी संकल्प किया। यह पहल कोरिया जिले को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

अभियान में शिक्षकों, पालकों, जनप्रतिनिधियों और अन्य समुदाय सदस्यों ने भी श्रमदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यालय भवनों से पुरानी और अनावश्यक वस्तुएं हटाई गईं और पूरे परिसर को स्वच्छ बनाया गया। स्वच्छता के प्रति इस बढ़ते कदम कोरिया जिले को एक नई पहचान देने की ओर अग्रसर है।

स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता : 

अभियान के दौरान बच्चों को स्वच्छता के मूल्यों को आत्मसात करने और जीवन में उतारने की प्रेरणा दी गई। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक संस्कार है, जो समाज को स्वस्थ और स्वच्छ बना सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button