हमर छत्तीसगढ़
पेरिस ओलम्पिक में कांस्य पदक मिलने के उपलक्ष्य में स्पेशल कैन्सलेशन कैचेट का अनावरण
रायपुर। पेरिस ओलम्पिक में महिला वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्ट में भारत को कांस्य पदक मिलने के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग, छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल द्वारा विशेष कैन्सलेशन कैचेट का विमान किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री विनीत माथुर, निदेशक डाक सेवाएं श्री दिनेश कुमार मिस्त्री, छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर शूटिंग खिलाड़ी एवं कोच मोहम्मद अली चिश्ती, श्री शक्ति चंद्रा, मोहम्मद शरफराज के साथ ही साथ सीनियर फिलेटलिस्ट भी उपस्थित थे।