सियासी गलियारा

सपा ने यूपी में 16 लोकसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, इन नेताओं को मिला टिकट

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एकजुट हुआ विपक्ष चुनाव से पहले ही बिखरता जा रहा है. ममता बनर्जी, भगवंत मान और नीतीश कुमार के बाद अखिलेश यादव ने भी बड़ा फैसला लिया. INDIA अलायंस के प्रमुख दल कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे की बातचीत के बीच समाजवादी पार्टी ने यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से टिकट दिया गया है. डिंपल मैनपुरी से मौजूदा सांसद हैं. जबकि धर्मेंद्र यादव बदायूं से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने संभल से शफीकुर्रहमान बर्क को टिकट दिया है. वह भी इसी सीट से सांसद हैं.

समाजवादी पार्टी ने राजधानी लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा ने कांग्रेस और RLD को 11 और 7 सीटें देने का ऐलान किया था. इसके बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सामने आयी है. RLD और कांग्रेस दोनों ही पार्टी अभी गठबंधन में सीटों के ऐलान को लेकर अपनी स्थिति साफ नहीं की है.

समाजवादी पार्टी ने शफीकुर्रहमान बर्क (संभल), अक्षय यादव (फिरोजाबाद), डिंपल यादव (मैनपुरी), देवेश शाक्य (एटा), धर्मेंद्र यादव (बदायूं), उत्कर्ष वर्मा (खीरी), आनंद भदौरिया (धौरहरा), अनु टंडन (उन्नाव), रविदास मेहरोत्रा (लखनऊ), डॉ. नवल किशोर शाक्य (फर्रुखाबाद), राजाराम पाल(अकबरपुर), शिवशंकर सिंह पटेल (बांदा), अवधेश प्रसाद (फैजाबाद), लालजी वर्मा (अम्बेडकर नगर), रामप्रसाद चौधरी (बस्ती) और काजल निषाद (गोरखपुर) से टिकट दिया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे के मामले में कांग्रेस को बंगाल में ममता बनर्जी और पंजाब में AAP के भगवंत मान से पहले ही झटका मिल चुका है. वहीं, बिहार में तो नीतीश कुमार पाला बदलकर BJP के नेतृत्व वाले NDA में शामिल हो गए. इससे पूरा विपक्ष सदमे में है.

Show More

Related Articles

Back to top button