अन्यखेल जगत

243 रनो की साउथ अफ्रीका की शर्मनाक हार….

अरशद खान

बर्थडे ब्वॉय किंग कोहली को मिला 49वा शतक वा शानदार जीत

Man of The Match विराट कोहली बने

कोलकाता : कोलकाता में खेले गए भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में भारत ने 243 रनो की शानदार जीत हासिल की। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुवे भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 326 रन बनाए जिसमे किंग कोहली ने नाबाद 121 बोलों पर शानदार 101 रन की पारी खेली जिसमे 10 चौके शामिल है। शेरेश इय्यर ने 87 बॉल पर 77 रन बनाए जिसमे 7 चौके वा 2 छक्के शामिल थे। कप्तान रोहित ने तेज तर्रार पारी की शुरुवात की उन्होंने 24 बॉल पर 40 रन बनाए जिसमे 2 छक्के वा 6 चौके लगाए।

महज 83 रनो पर ढेर होई साउथ अफ्रीका

वही 327 रनो का पीछा करने उतरी अफ्रीका महज 83 रनो पर ऑल आउट हो गई। जडेजा वा शमी की आंधी के आगे उनके बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। भारत की गेंदबाजी का आलम यह था की साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर महज 14 रन था ये 14 रन मार्को जेनसन ने मारे।

Show More

Related Articles

Back to top button