मनोरंजन

डिलीवरी के बाद 35 किलो वजन बढ़ने से डिप्रेशन में चली गईं थीं सोनम कपूर, कहा-

किसी भी औरत के लिए मां बनने जैसा खूबसूरत अहसास दूसरा कोई नहीं है। एक मां के लिए अपने बच्चे को पहली बार अपनी गोद में लेने के अहसास को शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है। लेकिन इसी के साथ कई बार महिलाओं को पोस्टपार्टम डिप्रेशन और वजन बढ़ने जैसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने डिलीवरी के बाद झेला है। सोनम डिलीवरी के बाद अपने बढ़े हुए वजन से काफी परेशान थीं। हाल ही में सोनम ने खुलासा किया है कि वो डिलीवरी के बाद बढ़े वजन की वजह से सदमे में चली गई थीं।

सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की थी। शादी कि करीब 4 साल बाद सोनम के घर एक नन्हे मेहमान ने जन्म लिया। साल 2022, अगस्त में सोनम ने बेटे ‘वायु’ को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद सोनम का 35 किलो वजन बढ़ गया था। इसकी वजह से वो ट्रॉम टाइट हो गई थीं। फैशनेबल पर्निया पॉडकास्ट में सोनम कपूर ने डिलीवरी के बाद बढ़े वजन को लेकर अपना दर्द बयां किया। सोनम ने कहा, ‘डिलीवरी के बाद मेरा 35 किलो वजन बढ़ गया था। इस बात को लेकर मैं काफी परेशान हो गई थी। इस बात को लेकर मुझे काफी सदमा लगा था। आप जब मां बनती हैं तब आपका पूरा फोकस अपने बच्चे की देखभाल में होता है, ऐसे में आप वर्कआउट करने या फिर अपने खान-पान के बारे में नहीं सोच रहे हैं। इस चीज से निकलने में मुझे डेढ़ साल लगा। मैं इसे धीरे-धीरे एक्सेप्ट कर रही हूं।’

सोनम कपूर ने आगे बताया, ‘बच्चे के जन्म के बाद आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। यहां, तक की पति (आनंद आहूजा) के साथ भी आपका रिश्ता पहले जैसा नहीं रहता। सब कुछ बदल जाता है। आप कभी भी अपनी बॉडी के बारे में पहले जैसा फील नहीं करेंगे। मैंने हमेशा खुद को वैसा ही एक्सेप्ट किया है, जैसी मैं हूं और मैंने सोचा कि मुझे अपना ये वाला यानी बढ़ा हुआ वर्जन भी एक्सेप्ट करना चाहिए।’ सोनम की इन बातों से साफ है कि वो अपने बढ़े वजन से काफी परेशान रही हैं। हालांकि, अब उनका वजह पहले से काफी कम हो गया है। 

Show More

Related Articles

Back to top button