मनोरंजन

कोई 500 तो कोई 300 करोड़ इन टीवी शोज का बजट उड़ा देगा आपके होश

टीवी के कुछ शोज ऐसे हैं जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस लिस्ट में सलमान खान के ‘बिग बॉस’ से लेकर ‘नागिन’ जैसे शो शामिल हैं। हालांकि, कुछ शो ऐसे भी हैं जिनका बजट कई बड़ी फिल्मों को टक्कर देता है या उनसे भी ज्यादा है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही शोज के बारे में बताने जा रहे हैं। हमें बताइए…

..
सबसे महंगे टीवी शो
पोरस

इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीवी शो ‘पोरस’ है, जिसका बजट 500 करोड़ रुपये है। यह शो एक भारतीय योद्धा पर आधारित है जो पंजाब के एक क्षेत्र पर शासन करता है। शो में वह हाइडेस्पेस की लड़ाई में सिकंदर महान से लड़ता है। ये शो दर्शकों को खूब पसंद आता है. इस शो के कुल 299 एपिसोड थे और इसका आखिरी एपिसोड 13 नवंबर 2018 को प्रसारित हुआ था, जबकि पहला एपिसोड 27 नवंबर 2017 को प्रसारित हुआ था।

..
बिग बॉस
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ है। इसका बजट 300 करोड़ रुपये है और यह एक विवादास्पद रियलिटी टीवी शो है। इस शो की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। दर्शक इसे खूब पसंद करते हैं और इस बार शो का 17वां सीजन चल रहा है।

..
सूर्य पुत्र कर्ण
इस सूची में सूर्यपुत्र कर्ण भी हैं। इस शो का आखिरी एपिसोड 7 अगस्त 2016 को आया था। इसका बजट 250 करोड़ रुपये है और इसके कुल 307 एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं।

,,
राधा-कृष्ण
इस लिस्ट में मशहूर टीवी शो राधा कृष्ण भी शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो का बजट 150 करोड़ रुपये है. टीवी पर कुल 1,145 एपिसोड आ चुके हैं. आपको बता दें कि इसका आखिरी एपिसोड 21 जनवरी 2023 को आया था.

..
नागिन 6
इस लिस्ट में ‘नागिन 6’ भी शामिल है। एकता कपूर के इस शो का आखिरी एपिसोड 12 फरवरी 2022 को आया था। इसके बजट की बात करें तो इसे 130 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया गया है।

,,
महाभारत
टीवी शो महाभारत के बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो का बजट 100 करोड़ रुपये है।

,
जोधा अकबर
एकता कपूर का शो जोधा-अकबर भी इस लिस्ट में है। शो का आखिरी एपिसोड 7 अगस्त 2015 को आया था. इस शो का बजट 50 करोड़ रुपये है. साथ ही टीवी पर 566 एपिसोड्स में इसका लुक आ चुका है।

,,
खतरों के खिलाड़ी
टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ भी इस लिस्ट में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो का बजट 70 करोड़ रुपये है।

Show More

Related Articles

Back to top button