हमर छत्तीसगढ़
सोहेल सेठी बने सिरतुन्नबी कमेटी के चीफ आर्गनाइजर

शहर सिरतुन्नबी कमेटी ने इस वर्ष जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर होने वाले तमाम जलसों और खुशुसन छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जुलूस जुलूस ए मोहम्मदी के लिए समाज के होनहार यूवा सोहेल सेठी को सिरतुन्नबी कमेटी का चीफ़ आर्गनाइजर नियूक्त किया गया है सोहेल की नियुक्ति से समाज में खुशी की लहर दौड़ गई सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर मुबारक बाद पेश की.