खेल जगत
बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में सिंधु और प्रणॉय करेंगे भारतीय दल का नेतृत्व
नई दिल्ली । मलेशिया के शाह आलम में 13 से 18 फरवरी के बीच खेली जाने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपिनशिप 2024 में पीवी सिंधु की अगुवाई में भारतीय महिला टीम और एचएस प्रणॉय के नेतृत्व में पुरुष टीम अपनी दावेदारी पेश करेगी।
2019 वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु घुटने की चोट के कारण अक्टूबर के बाद से कोई भी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रही हैं, ऐसे में वह इस द्विवार्षिक प्रतियोगिता से कोर्ट में वापसी करेंगी। सिंधु के अलावा एकल वर्ग में अश्मिता चालिहा भी भारतीय महिला टीम का हिस्सा होंगी। युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा/तनीषा क्रास्टो और त्रिशा जॉली/गायत्री गोपीचंद की जोड़ी भी भारतीय दल का हिस्सा हैं।