नारायणपुर आईईडी ब्लास्ट की जांच अब करेगी SIA, जानें बिंदुओं पर रहेगी नज़र
रायपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईईडी ब्लास्ट केस की जांच अब प्रदेश के नवगठित स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) करेगी। एजेंसी 14 जून को हुए आईईडी ब्लास्ट की जांच करेगी। बतादें कि इस ब्लास्ट से आईटीबीपी के दो जवान घायल हुए थे। केस मिलने के बाद स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा जल्द टीम गठित कर घटनास्थल पहुंचकर जांच करेगी। इस दौरान हादसे में घायल और हादसे के दिन मौके पर मौजूद जवानों से पूछताछ की जाएगी।
नारायणपुर ब्लास्ट मामले में एनआईए अब तक जांच शुरू नहीं की है। मामले में गंभीरता से जांच के लिए एसआईए के अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दी। इससे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके और साक्ष्य जुटाया जा सके। एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने इस जांच की पुष्टि की है। अब इस मामले में एसआईए की टीम विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।
दरअसल, कुतुल और मोहंदी के बीच जंगलों में 14 जून को आईटीबीपी के जवान एरिया डोमिनेशन में निकले थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी के चपेट में आने से आईटीबीपी के दो जवान एसी धर्मेंद्र और कांस्टेबल नारद कुमार घायल हो गए थे।