आज से गूंजेगी फिर शहनाई, हर सेक्टर में होगी जमकर कमाई
रायपुर. दीपावली और चुनाव होने के बाद आज देवउठनी एकादशी से इस साल फिर से शहनाई गूंजेगी। नवंबर और दिसंबर के दो माह में एक दर्जन मुहूर्त हैं। इसके लिए पहले से ज्यादातर होटल और मैरिज हॉल पैक हो गए हैं। इस दो माह के सीजन में हर सेक्टर को मिलाकर करीब 400 करोड़ की कमाई होने का अनुमान है। शादियों के सीजन को लेकर हर सेक्टर में बूम है। सराफा में जहां सोने-चांदी की जमकर खरीदारी हो रही है, वहीं बर्तन, कपड़े और वाहनों की भी बिक्री हो रही है।कोरोना की वजह से दो साल तक शादियों के सीजन प्रभावित हुए हैं।
इसके बाद से अब शादियों में भरपूर रौनक लौटी है। इस साल अक्षय तृतीया के बाद हुई शादियों में भी सभी कारोबारियों की जमकर कमाई हुई है। अब फिर से शादियों का सीजन लौट रहा है। सीजन लौटने से पहले ही बाजार में रौनक है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। शादियों के लिए लोग सराफा बाजार में जेवरों की खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि इस समय सोने की कीमत आसमान पर है, इसके बाद भी लोग सोने और चांदी के जेवर ले रहे हैं। लोग अपने बजट के हिसाब सोना ले रहे हैं।
इसमें कम ग्राम की खरीदारी का तरीका अपनाया जा रहा है। होटल, मैरिज हॉल कैटरिंग सबकी पहले से बुकिंग राजधानी में 50 से ज्यादा बड़े होटल और मैरिज हॉल हैं। इसमें करीब चार हजार कमरे हैं। इनमें से ज्यादातर शादियों के मुहूर्त के दिनों के लिए बुक हो गए हैं। लोग किसी भी कीमत में बाद में परेशान नहीं होना चाहते, यही वजह है कि न सिर्फ नवंबर और दिसंबर बल्कि अगले साल जनवरी और फरवरी के भी ज्यादातर मुहूर्त में होटल, मैरिज हॉल और छोटे सामुदायिक भवन भी बुक हो गए हैं। लोग अपनी हैसियत के हिसाब से बुकिंग करा रहे हैं।
हाई लेवल की शादियों के लिए बड़े होटल और मैरिज हॉल बुक हो रहे हैं, तो बाकी छोटे मैरिज हॉल और भवन बुक कर रहे हैं। मैरिज हॉल के साथ कैटरिंग और टेंट वालों की भी बुकिंग हो गई है। कारोबारियों की मानें, तो इस सीजन में सभी सेक्टरों को मिलाकर चार सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की संभावना है।