मनोरंजन

डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ होंगी शरवरी वाघ

रणवीर सिंह को लेकर बनने वाली फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ से बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस फाइनल कर ली गई है। कियारा आडवाणी की जगह अब इस फिल्म में शरवरी वाघ नजर आएंगी। कियारा आडवाणी ने प्रेगनेंसी अनाउंस करने के बाद फिल्म से दूरी बना ली थी, उसके बाद से लगातार यह चर्चा हो रही थी कियारा आडवाणी के बाद इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ लीड एक्ट्रेस कौन होगी। अब शरवरी वाघ का नाम फिल्म के लिए सामने आया है। इससे पहले डॉन फ्रेंचाइजी की फिल्मों में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी नजर आयी थी।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शरवरी वाघ को डॉन 3 फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। रणवीर सिंह की फिल्म में अब कियारा आडवाणी की जगह शरवरी वाघ उनके साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि फिल्म में शरवरी की एंट्री को लेकर एक्ट्रेस या मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी अब तक नहीं दी गई है। शरवरी वाघ की फिल्मों की अगर बात करें तो वो मुंज्या, वेदा और महाराज जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। बंटी और बबली 2 में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

कियारा आडवाणी के बाद डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ कौन नजर आएगा इस पर चर्चा तेजी से हो रही थी, ऐसे में अब यह कहा जा सकता है कि आखिरकार फिल्म की हीरोइन को लेकर नाम सामने आ गया है। रणवीर सिंह के साथ शरवरी वाघ ऑन स्क्रीन रोमांस करते हुए दिखाई देंगी। फरहान अख्तर की फिल्म डॉन और डॉन 2 में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी यह नजर आई थी। वहीं डॉन 3 में बिल्कुल नई जोड़ी नजर आने वाली है। रणवीर सिंह और शरवरी वाघ की इस नई जोड़ी को फिल्म में देखने के लिए फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं। अब देखना ही होगा की फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कब होती है।

Show More

Related Articles

Back to top button