लाइफ स्टाइल

रक्षा बंधन पर भाई-बहनों के साथ शेयर करें ये कविताएं, प्यार जताने के लिए हैं बेस्ट

रक्षाबंधन के त्योहार के साथ ही सावन महीने का अंत हो जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। इसे के साथ वह उनकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं, जबकि भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं। रक्षाबंधन के खास मौके पर अपने भाई या बहन को विश करने के लिए आप ये कविताएं भेज सकते हैं।

1) कहने को ये धागों का त्योहार,

रिश्तों का है अनमोल उपहार,

वचन दिया है, भाई ने बहन को,

बन रक्षा कवच साथ निभाने का,

सजा कर थाल राखी और मिठाई से,

बहन जब भाई को तिलक लगाती है,

शगुन में ढेरों उपहार और सौगातों संग,

जीवन भर रक्षा का वादा पाती है।

तोड़े से ना टूटे दिलों का ये बंधन,

सारी दुनिया कहती है हैपी रक्षाबंधन।

चंदन, रोली और मिठाई से सजी थाल लिए,

नन्ही बहना कहती है आओ भाई तुझे मैं राखी बांधू।

भाई ने राखी बंधवाई फिर बहन को दी मिठाई,

साथ ही साथ दिए प्यारे प्यारे तोहफे।

बच्चे-बड़ों ने मिलकर रक्षाबंधन साथ मनाया।

भाई-बहन के प्यार का त्योहार सब ने मिलकर साथ मनाया।

3) युगों-युगों तक जियो तुम,

सुख समृद्धि तेरे जीवन में बनी रही,

हर एक खुशियां अपनी तुम पर वारू।

तुम में पिता का अक्स नजर आता है,

तेरे लहजे में वो प्यार नजर आता है।

मेरी रक्षा का वचन बरसों से तेरे हिस्से है,

तेरी रक्षा का वचन आज मैं देती हूं तुझे।

तू सलामत रहे यह प्रार्थना है प्रभु से मेरी,

मैं जहां न रहूं वो वहां भी तेरे साथ रहे।

4) हर सावन में जब आती राखी,

अपने संग खुशियाँ लाती राखी,

रंग बिरंगे धागों संग आती राखी,

भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है राखी,

बहन के रक्षा के वादों की राखी,

लंबी हो सबसे उम्र तुम्हारी,

इस कामना से सजा के यह थाली,

माथे पर तिलक लगा कर बहना,

भाई संग खुशियाे मनाती है,

बहनों के दिल को भाती राखी,

रक्षा का अटूट विश्वास है राखी,

अपने संग खुशियां लाती राखी।

Show More

Related Articles

Back to top button