ड्रोन बनाने वाली डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत की तेजी

नई दिल्ली. ड्रोन बनाने वाली डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर एनएसई में 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 754 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। कंपनी के स्टॉक अपर सर्किट पर हैं। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में आई तेजी के पीछे की वजह कंपनी को मिला 42 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर है।
कंपनी के डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से ढेरो वर्क ऑर्डर मिले हैं। सरकार को फोकस डिफेंस सेक्टर में बढ़ा है। सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा से डिफेंस सेक्टर के हथियार भारत में ही बनें। जिस वजह से जेन टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों की किस्मत चमक गई है। बता दें, 26 अक्टूबर 2023 को कंपनी को डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से 100 करोड़ रुपये का काम मिला था। सितंबर में जेन टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजारों को बताया था कि उन्हें डिफेंस मिनिस्ट्री से एंटी ड्रोन सिस्टम्स के लिए 227.85 करोड़ रुपये का काम मिला था।
2023 में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों का भाव 189.95 रुपये के लेवल से 758.55 रुपये के लेवल तक पहुंच गया है। यानी कंपनी के शेयरों में पिछले 11 महीने के दौरान 300 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, 2016 में जने टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार में डेब्यू किया था। तब से अबतक यह स्टॉक 1057 प्रतिशत की तेजी हासिल कर चुका है।