व्यापार जगत

बाजार में उतरते ही 75 रुपये का शेयर 140 रुपये के पार, पहले ही दिन छप्परफाड़ रिटर्न

एक छोटी कंपनी जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। बाजार में उतरते ही कंपनी के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट के शेयर 90 पर्सेंट के फायदे के साथ 142.50 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट के शेयर का दाम 75 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जून को खुला था और यह 21 जून तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं।

लिस्टिंग के बाद शेयरों में 5% का अपर सर्किट
शानदार लिस्टिंग के बाद जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट (GEM Enviro Management) के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 149.62 रुपये पर पहुंच गए हैं। 75 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे पर जा पहुंचे हैं। जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 44.93 करोड़ रुपये का था।

265 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ कंपनी का IPO
जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट का आईपीओ टोटल 265.13 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 240.25 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 462.89 गुना दांव लगा। आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 160.22 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट थी, जो कि अब 73.44 पर्सेंट रह गई है।

क्या करती है कंपनी
जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट (GEM Enviro Management) की शुरुआत फरवरी 2013 में हुई थी। जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी है, जो कि प्लास्टिक वेस्ट समेत सभी पैकेजिंग वेस्ट की रिसाइक्लिंग में स्पेशलाइजेशन रखती है। कंपनी रिसाइकल्ड प्रॉडक्ट्स की सेल्स और मार्केटिंग का भी काम करती है। साथ ही, इंडस्ट्रियल प्लास्टिक वेस्ट का कलेक्शन और रिसाइक्लिंग भी करती है।

Show More

Related Articles

Back to top button