खेल जगत

मोहम्मद शमी के रोजा विवाद में कूदीं रोहित को मोटा कहने वाली शमा, एनर्जी ड्रिंक पीने पर क्या कहा

मोहम्मद शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते हुए फोटो सामने आने के बाद काफी बवाल मचा हुआ है। कुछ लोगों का कहना है रमजान के दौरान शमी ने रोज न रखकर गलत किया हैडी। वहीं, अब इस विवाद में शमा मोहम्मद भी कूद पड़ी हैं। शमा मोहम्मद वही कांग्रेस नेता हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले रोहित शर्मा को मोटा कहा था। शमा मोहम्मद ने मोहम्मद शमी वायरल फोटो पर उनका बचाव किया है। उन्होंने इस्लाम का हवाला देते हुए कहाकि मोहम्मद शमी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी की फोटो आई थी जिसमें वह एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक तबका शमी को ट्रोल कर रहा है।

यात्रा में रोजा की जरूरत नहीं
मोहम्मद शमी से जुड़े इस विवाद पर शमा मोहम्मद ने भी अपनी राय रखी है। शमा ने कहा है कि इस्लाम में रमजान के लिए एक खास बात है। जब हम यात्रा में होते हैं तो रोजा रखने की जरूरत नहीं। शमी अभी यात्रा कर रहे हैं। वह अपने घर पर भी नहीं हैं। वह एक ऐसा खेल खेल रहे हैं, जिसमें उन्हें काफी प्यास लग सकती है। शमा ने आगे कहाकि कोई भी यह नहीं कहता है कि जब आप खेल रहे हों तब भी रोजा रखें। आपके कर्म ज्यादा मायने रखते हैं। इस्लाम एक वैज्ञानिकतापूर्ण धर्म है।

मौलाना ने क्या कहा था
इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा था कि को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रमजान में रोजा नहीं रखकर गुनाह किया है। उन्होंने कहा कि शरीयत की नजर में शमी मुजरिम हैं और उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था। मौलाना शहाबुद्दीन ने एक वीडियो में कहा कि मंगलवार को शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान मैदान में एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए। रजवी ने शमी को सलाह दी कि वह शरीयत के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि शरीयत के नियमों का पालन करना सभी मुसलमानों की जिम्मेदारी है और इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है।

बता दिया था गुनाहगार
रजवी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता तो वह इस्लामिक कानून के अनुसार गुनाहगार माना जाता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है लेकिन धार्मिक जिम्मेदारियों को भी निभाना चाहिए। रजवी ने कहाकि मैं हिदायत देता हूं कि शमी शरीयत के नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार बनें। गौरतलब है कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों दुबई में हैं और वह टीम इंडिया की ओर से चैंपियन ट्रॉफी खेल रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button