शालिनी पासी का कान्स 2025 में डेब्यू, मल्टीकलर गाउन में बनीं ‘जलपरी’

मुंबई: 13 मई से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टविल 2025 इस वक्त खूब सुर्खियों में है। जहां रेड कार्पेट पर बॉलीवुड सितारे अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीत रहे हैं, तो वहीं इस बार सोशलाइट और रियलिटी शो ‘फेबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’, ‘बिग बॉस’ में गेस्ट के तौर पर मशहूर हुईं शालिनी पासी ने भी अपने कान्स डेब्यू से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
दरअसल, दिल्ली की रहने वाली शालिनी पासी ने बिग बॉस में बतौर गेस्ट नजर आकर काफी चर्चित हो गईं। अब कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी पहली झलक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। शालिनी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और फैशन सेंस के चलते उनके रेड कार्पेट लुक की तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गईं।
शालिनी ने मल्टीकलर गाउन में बिखेरा जलवा
रेड कार्पेट पर शालिनी ने एक शानदार मल्टीकलर गाउन में एंट्री मारी। जिसे देखकर लोग उन्हें ‘जलपरी’ बोलने लगे। उनका यह लुक न सिर्फ ग्लैमरस था, बल्कि इसमें भारतीय संस्कृति की भी झलक देखने को मिली। यह गाउन मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। हालांकि, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए शालनी ने एक डायमंड नेकलेस भी पहना था, जो काफी खूबसूरत लग रहा है।
शालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कान्स रेड कार्पेट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि यह पल उनके लिए बेहद खास रहा। तस्वीरों में वह बेहद आत्मविश्वास के साथ कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। उनकी स्टाइलिश वॉक और ग्रेसफुल प्रेज़ेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

ड्रेस में दिखीं हर धागे की एक कहानी
साथ ही आगे लिखा कि इस ड्रेस में भारत की विरासत लिपटी हुई है। इस ड्रेस में हिमालय से कन्याकुमारी तक हर धागा एक कहानी कहता है। यह सिर्फ एक ड्रेस नहीं है, यह एक कैनवास है, जिसमें आर्ट, फैशन और भारत के लिए मेरे प्यार मिला हुआ है। इंटरनेशनल मंच पर अपनी विरासत को दिखाने के लिए मैं बहुत ग्रेटफुल हूं।’
इस साल जिन चुनिंदा सेलेब्स का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है, उनमें अब शालिनी पासी का नाम भी शामिल हो गया है। फिटनेस, लग्जरी लाइफस्टाइल और बिंदास पर्सनैलिटी के लिए जानी जाने वाली शालिनी ने अपने कान्स डेब्यू से साबित कर दिया कि वह किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं।