हमर छत्तीसगढ़

आदिवासी हल्बा समाज द्वारा शक्तिदिवस धूमधाम से मनाया

कवर्धा। अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज कबीरधाम कर्मचारी प्रकोष्ठ के द्वारा 26 दिसम्बर दिन मंगलवार को रामचुवा (सरोधा) में शक्तिदिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कबीरधाम जिले के आदिवासी हल्बा समाज के सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर शक्ति दिवस मनाया। समाज के संरक्षक सम्माननीय डॉक्टर आई. एस. ठाकुर , डॉक्टर आर. के. भुआर्य , डॉक्टर एस. चुरेन्द्र  के द्वारा समाज के कूल देवी माँ दन्तेश्वरी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। साथ ही हल्बा समाज के वीर शहीद गैंद सिंह नायक  के बलिदान को याद करते हुये उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया । साथ ही समाज के वरिष्ठ महिला शक्ति के द्वारा समाज के प्रतीक ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। ततपश्चात समाज के संरक्षक डॉक्टर आई. एस. ठाकुर  के द्वारा  समाज की एकजुटता व समाज के लिये दिये जाने वाले योगदान, संस्कृति व समाज की परम्परा को बनाये रखने पर विचार रखते हुए शिक्षा संगठन व एकता पर प्रकाश डाला गया। वर्तमान में पूरे कबीरधाम जिला में हल्बा समाज के लगभग सौ से अधिक अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिवार निवासरत है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय हल्बा समाज कबीरधाम के अध्यक्ष  बसंत ठाकुर, सुरेंद्र मानकर ,  ज्योति राम खरे, आर मसिया, चम्पा लाल ढाले, छबिलाल कोसमे, नरेंद्र राणा, आनन्द भुआर्य, मति चैती राणा, मति अहिल्या ठाकुर, सकत भुआर्य, कीर्तन नायक, तारम, दिनेश ठाकुर ज्ञानिक राम ठाकुर के साथ-साथ बड़ी संख्या में समाजिक महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button