‘शैतान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका
मुंबई । अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ‘शैतान’ का जब से टीजर रिलीज तब से ही लोगों के बीच इस फिल्म को देखने का बज बना हुआ है। इस फिल्म में भी काला जादू का खेल देखने को मिला है। अजय देवगन और ज्योतिका फिल्म में इस काले जादू और शैतान का सामना करते नजर आए हैं। वहीं ब्लैक मैजिक करने वाला ये शैतान कोई और नहीं आर माधवन ही हैं। अजय देवगन की ‘शैतान’ ने एडवांस बुकिंग में अच्छा खासा कलेक्शन करने के बाद अब पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। ‘शैतान’ का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है।
सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ शुक्रवार को थिएटर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लोगों से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में ओपनिंग की है। सुपरनैचुरल थ्रिलर में अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन लीड रोल में हैं। ‘शैतान’ ने पहले दिन भारत में सभी भाषाओं में लगभग 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार, 08 मार्च, 2024 को शैतान की कुल मिलाकर 25.70% हिंदी ऑक्यूपेंसी थी।