9-10 सालों से अपराध कर रहे शहजाद, चंदन व आशु तीन महीनों तक नजर नहीं आएंगे रायपुर जिले की सीमा में
रायपुर। बीते 9-10 वर्ष से अपराध करते रहे मोहम्मद शहजाद, चंदन भारती व आशु छत्री को जिला बदर कर दिया गया है, वे अब अगले तीन महीने तक जिले की सीमा में भी नजर नहीं आएंगे। जिला दंडाधिकारी डॉ गौरव सिंह ने एसएसपी डॉ संतोष सिंह की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की है।
कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की 5 (ख) के तहत तीनों को 24 घंटे के अंदर जिला रायपुर के साथ दुर्ग, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद जिले से भी बाहर रहना होगा। बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है। इन बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई अपराधों में चालान और कार्यवाहियां हुई है। मोहम्मद शहजाद के विरुद्ध वर्ष 2015 से कुल 14, आशु छत्री के विरुद्ध 20 अपराध पंजीबद्ध है। वहीं चंदन भारती वर्ष 2014 से लगातार मारपीट, चाकू बाजी, गुंडागर्दी, अवैध शराब बिक्री के 18 अपराध कर चुका है।