मनोरंजन

शाहरुख खान का 58वां बर्थडे, मन्नत के बाहर फैंस का किया वेलकम

नई दिल्ली: शाहरुख खान अपना 58वां बर्थडे (Shah Rukh Khan 58th Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिसके चलते हर साल की तरह इस बार भी उनके घर मन्नत के बाहर खड़े फैंस बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे. जहां पटाखों के साथ खूब जश्न भी मनाया गया. वहीं इस बर्थडे को किंग खान ने अपनी मौजूदगी से पूरा किया, जिसका वीडियो सामने आ गया है. इसमें वह फैंस को अपने अंदाज में शुक्रिया अदा किया. इसकी तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड शुरु कर दिया है, जिससे साफ दिख रहा है कि जश्न कितना बड़ा होने वाला है.शाहरुख खान के मन्नत के बाहर फैन्स

शाहरुख खान के जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पहले से ही मन्नत के बाहर बड़ी संख्या में जमा हो गए हैं. वहीं इसकी झलक पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है. जहां फैंस पटाखे फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. 

शाहरुख खान की जवान, पठान और डंकी

गौरतलब है कि साल 2023 की शुरुआत में पठान और अब जवान की बैक-टू-बैक सफलता के बाद शाहरुख खान  टाइगर 3 में सलमान खान की फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा 2 नवंबर को उनकी फिल्म जवान ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अनकट वर्जन के साथ रिलीज हो गई है. 

Show More

Related Articles

Back to top button