हमर छत्तीसगढ़

शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे

रायपुर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे।
इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार श्री शाह आज रात 10 बजे रायपुर हवाईअड्डा पहुंचेंगे। वह हवाईअड्डे से सीधे मेफेयर रिजॉर्ट जाएंगे। वह 24 अगस्त की सुबह 10.30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम चंपारण का दौरा करेंगे एवं 11.30 रायपुर के निजी होटल से इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक लेंगे जिसमें छत्तीसगढ़ और उससे जुड़े सात राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से चर्चा करेंगे।
श्री शाह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के सुरक्षा एवं विकास संबंधी बैठक में दोपहर 2.30 शामिल होंगे। इसके बाद 25 अगस्त की सुबह 10.30 बजे एनसीबी ऑफिस का उद्घाटन करेंगे साथ ही 25 अगस्त की दोपहर 1.30 बजे निजी होटल में सहकारिता के विस्तार संबंधी बैठक में शामिल होंगे जिसमें सहकारी संगठनों के कामकाज और विकास पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button