अलग अलग ठिकानों पर कार्रवाई के दौरान कई लीटर कच्ची महुआ शराब का जखीरा जब्त
बिलासपुर । पचपेड़ी, सरकन्डा और रतनपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। अलग अलग ठिकानों पर कार्रवाई के दौरान कई लीटर कच्ची महुआ शराब का जखीरा जब्त किया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान देशी महुआ शराब जब्त कर कुल 6 आरोपियों को जेल दाखिल कराया है।
यहां बरामद हुआ 12 लीटर कच्ची शराब
पचपेढ़ी पुलिस के अनुसार पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेशानुसार क्षेत्र मे नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस पेट्रोलिंग को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के मचहा गांव में शिवकुमार पटेल शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। जानकारी के बाद रेड कार्यवाही को अंजाम दिया गया। आरोपी शिव कुमार पटेल के कब्जे से 45 पाव यानी 12 लीटर से अधिक मात्रा में देशी कच्ची शराब बरामद किया गया।आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
27 लीटर शराब का जखीरा जब्त
पचपेढी थाना प्रभारी ने बताया कि पेट्रोलिंग पार्टी ने मुखबीर की सूचना पर सोन गांव स्थित रामकुमार गोड़ के ठिकाने पर धावा बोला। आरोपी लक्ष्मीराम गोड के घर से करीब 27 लीटर से अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। विधिवत कार्रवाई कर रामकुमार गोड को न्यायालय के हवाल कर जेल दाखिल कराया गया है।
तीन आरोपियों से 65 पाव देशी मदिरा जब्त
सरकन्डा पुलिस ने तीन अलग अलग ठिकानों में कार्रवाई के दौरान करीब 65 पाव देशी शराब जब्त किया है। गिरफ्तार दो महिला समेत तीन आरोपियों को जेल दाखिल कराया है। सरकन्डा पुलिस के अनुसार मोपका निवासी मेवालाल वर्मा के ठिकाने से 35 पाव देशी प्लेन शराब बरामद किया गया। चांटीडीह निवासी संतोष उर्फ अशोक यादव के घर से 15 पाव देशी प्लेन शराब जब्त हुआ। साथ ही चिंगराजपारा में कार्रवाई के दौरान शशिबाई खटिक से 15 पाव देशी प्लेन शराब जब्त किया है । तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
रतनपुर में 23 लीटर शराब बरामद
रतनपुर पुलिस ने ग्राम सलखा धनुवारपारा निवासी शुकमति बाई धनुहार के ठिकाने पर धावा बोला। पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान घर की बा?ी से पन्नी में कुल 23 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर महिला को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।