व्यापार जगत

सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआती नुकसान के बाद की रिकवरी

शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. आज शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स 585.42 अंक (0.83%) टूटकर 69,920.89 पर खुला. जबकि निफ्टी में 116.20 अंक (0.55%) की गिरावट के साथ 21,033.95 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई

हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स-निफ्टी में रिकवरी भी देखा गया. सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स शुरुआती नुकसान को कम करते हुए 376.59 अंक (0.53%) की गिरावट के साथ 70,129.73 पर और निफ्टी 127.80 अंक (0.60%) की गिरावट के साथ 21,022.35 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहे थे.कल बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती बढ़त के बाद 930.88 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,506.31 अंक पर बंद हुआ था. हालांकि, सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 475.88 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 71,913.07 पर पहुंच गया था. लेकिन निवेशकों के मुनाफावसूली करने से से इसमें तगड़ी गिरावट आ गई.इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) कारोबार के दौरान 21,593 के अपने रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद 302.95 अंक यानी 1.41 प्रतिशत गिरकर 21,150.15 अंक पर बंद हुआ था.इस वजह से बीते दिन बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 8,91,729.43 करोड़ रुपये घटकर 3,50,19,998.87 करोड़ रुपये रह गया. इससे निवेशकों को 8.91 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा.

Show More

Related Articles

Back to top button