अन्य

पहलगाम से लौटी महिला का सनसनीखेज खुलासा, हमले की पूरी कहानी

जौनपुर। पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों का स्केच जारी किया गया है। सरकार ने आतंकियों पर 20-20 लाख रुपए का इनाम रखा है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर से लौटी यूपी के जौनपुर जिले की रहने वाली एकता तिवारी नाम की महिला ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि जिन आतंकियों की स्केच जारी की गई है। उनमें से दो कि उनके ग्रुप के लोगों के साथ झड़प हुई थी।

एकता तिवारी ने बताया कि 13 अप्रैल को 20 लोगों का हमारा एक ग्रुप जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर घूमने गया था। घूमते -घूमते हम 20 अप्रैल को पहलगाम पहुंचे थे। उसी दिन हम कुछ संदिग्ध लगा। जिसके कारण हम सब हमले वाले क्षेत्र से लगभग 500 मीटर पहले बैसरन में ही उतर गए। Pahalgam Attack आस-पास मौजूद कुछ लोगों के इरादे हमे ठीक नहीं लग रहे थे, वो हमें कुरान पढ़ने के लिए बोल रहे थे।

एकता तिवारी ने आगे बताया कि खच्चर से चढ़ाई करने के दौरान दो लोग हमसे मिले। उन्होंने मेरे बारे में पूछा और कहा कि तुम्हारे ग्रुप में कुल कितने लोग है। इस दौरान उन्होंने हमसे पूछा कि तुम्हारा धर्म क्या है ? तुम हिंदू हो या मुसलमान इसके अतिरिक्त उन लोगों ने हमको कुरान पढ़ने के लिए कहा और यह भी पूछा कि रुद्राक्ष क्यों पहना है। इस दौरान मेरे भाई ने उसको जवाब दिया और उसके साथ हमारी नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद हम वहां से उतर गए और दूसरे खच्चर वालों की मदद से वापस लौट आए।

एकता तिवारी का दावा है कि उनके साथ हुई नोकझोंक के बाद उनमें से एक व्यक्ति के पास फोन आया। जिसके बाद उसने कुछ दूर जाकर कॉल पर कहा कि “प्लान-ए” फेल हो गया है। इस दौरान उन्होंने 35 बंदूकों को घाटी में भेजने के बारे में भी बातचीत की। यह सुनते ही हमारा शक और गहरा गया। आतंकियों के स्कैच जारी होने के बाद मैंने उसे पहचान लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button