“हुसैनी सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी आरंग घटना के घायल से अस्पताल जाकर, और आरंग थाने मैं पुलिस अधिकारियों से मिले”
रायपुर, राष्ट्रीय हुसैनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष एजाज़ कुरैशी गुड्डा ने बताया की कल दोपहर को रायपुर बालाजी हॉस्पिटल मैं आरंग हत्याकांड मैं गंभीर अवस्था मैं घायल युवक का हाल चाल जानने हुसैनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रउफी, सर परस्त नईम अशरफी रिजवी साहब, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शेख अमीन, सैय्यद कय्यूम अली , अजीम खान,रिज़वान अहमद,पहुंच कर घायल का हाल चाल जाना और परीजनो से बात की , इसके बाद शाम को आरंग थाने पहुंच कर ग्रामीण एसपी राठौर साहब, और अन्य पोलिस अधिकारियों से मिलकर भारी आक्रोश यक्त किया इन हैवानों के द्वारा किए गए मॉब लिंचिंग मैं 2 लोगो की हत्या खुलेआम कर दी गई और उन्हें पुल से नीचे नदी पे फेक दिया और तीसरे युवक को गंभीर मारकर भाग खड़े हुवे छत्तीसगढ़ प्रदेश की यह पहले मोब लिंचिंग घटना है जिस किसी भी कीमत पर नहीं बर्दाश्त किया जाएगा पुलिस गुंडो को खुलेआम छूट देकर रखी है जो सड़कों में गाड़ियों में बैठकर , पशु परिवहन गाड़ियों का पीछा कर गाडियां को रोककर अवैध उगाही कर रहे हैं और मारपीट कर रहे है इन्हे इतना संरक्षण मिल रहा है की अब ये हत्याएं कर रहे हैं जिन्हे छत्तीसगढ का सभ्य समाज अब बर्दाश्त नही करेगा , छत्तीसगढ़ का मुस्लिम समाज पूछता है इन 15 हत्यारों को गिरफ्तार कर के क्यों छोड़ा गया? किसके फोन से छोड़ा गया ? 302 न लगा कर 304 क्यों लगाए और उन्हे क्यों बचाया जा रहा है ? ये कार्यवाही पूरी संदिग्ध नजर आ रही है , जिसका पूरा विरोध किया जाएगा