स्वास्थ्य

‘वर्ल्ड साइकिल डे’ पर दोस्तों को भेजें ये खूबसूरत मैसेज, साइकिलिंग के लिए होंगे मोटिवेट

विश्व भर में हर साल 3 जून को ‘वर्ल्ड साइकिल डे 2024’ मनाया जाता है। विश्व बाइसाइकिल डे मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाने के फायदों के बारे में जागरूक करना है। विश्व साइकिल दिवस को मनाने की घोषणा सबसे पहले 3 जून 2018 को की गई। रोजाना आधा घंटा साइकिलिंग करने से व्यक्ति शारीरिक ही नहीं मानसिक रोगों से भी दूर रहता है। रोजाना साइकिलिंग करने से व्यक्ति मोटापा, हृदय रोग, मधुमेह जैसे रोगों को दूर रख सकता है। हालांकि समय के साथ लोगों में साइकिलिंग का महत्व कम होता जा रहा है। अगर आप भी अपने दोस्तों और परिजनों को साइकिलिंग का महत्व बताते हुए पुराने दिनों की यादें ताजा करना चाहते हैं तो उन्हें भेजें विश्व बाइसाइकिल डे के ये खूबसूरत शुभकामना संदेश।

विश्व बाइसाइकिल डे केखूबसूरत शुभकामना संदेश-

-साइकिल चलाओ, अपने शरीर को मजबूत बनाओ।

विश्व बाइसाइकिल डे

-साइकिल चलाकर अपने शरीर का मजबूती से विकास करें, आलस का मिलकर आओ विनाश करें।

हैप्पी वर्ल्ड साइकिल डे

-साइकिल सरलता का एक ऐसा प्रतीक है, जिसने इंसानों को सफर का आनंद लेना सिखाया है।

हैप्पी वर्ल्ड साइकिल डे

-साइकिल चलाकर आप पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते हैं, जिम्मेदार नागरिक बनें।

हैप्पी वर्ल्ड साइकिल डे

-साइकिल हमें जीवन में बैलेंस करना सिखाती है, फिर चाहे समय सुखों का हो या दुःखों का ।

हैप्पी वर्ल्ड साइकिल डे

-साइकिल सबसे सरल और सबसे शानदार आविष्कारों में से एक है।

-अल्बर्ट आइंस्टाईन

-साइकिल चलाना एक शानदार तरीका है जिससे आप अपनी फिटनेस में सुधार कर सकते हैं, पर्यावरण की मदद कर सकते हैं और मजे भी कर सकते हैं।

– मिशेल ओबामा

-जीवन एक साइकिल की सवारी की तरह है। संतुलन बनाए रखने के लिए आपको आगे बढ़ते रहना होगा।

– इंदिरा गांधी

साइकिल चलाने से आपको प्रकृति के करीब रहने का मौका मिलता है।

Show More

Related Articles

Back to top button