रायपुर टिकरापारा की घटना के लिए सेन समाज ने गठित की कमेटी
भिलाई। छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक हृदय विदारक घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों आत्महत्या कर ली है। मठपुरैना बीएसयूपी कॉलोनी में पति-पत्नी और बेटी ने खुदकुशी कर ली, तीनों ने घर के कमरे में फांसी लगा लिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। राजधानी रायपुर के टिकरापारा में सेन समाज के एक ही परिवार के तीन लोगों की खुदकुशी मामले पर सेन समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष और वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि सेन समाज के तीन लोगों में से मेरे पारिवारिक व्यक्तिगत संबंध थे, लखन सेन, रानू सेन उनकी पत्नी और पायल सेन उनकी बेटी चौदह साल की तीनों ने आत्महत्या कर ली है। हमारे समाज के लिए यह बड़ी पीड़ा का वक्त है, मैंने आज से एक हफ्ता पहले कहा था कि समाज के किसी को भी अगर वह आर्थिक रूप से कमजोर है तो उसके लिए रोजगार मेला 10 जनवरी से प्रारंभ होने वाला है। मैंने कहा भी है कि अंतिम पंक्ति में बैठे हुए कोई भी ऐसे लोग है जिनको किसी भी प्रकार की समस्या है उस समाज का व्यक्ति सीधा मुझसे मिल सकता है, उनकी आर्थिक समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे, उनको रोजगार दिलाने का भी काम करेंगे, लेकिन इस प्रकार की घटना कहीं न कहीं सोचने को विवश करती है कि हमें इतनी जल्दी हार नहीं मानना है और शासन है, प्रशासन है वहां पर अपनी बातों को रख सकते हैं। मैं अपने समाज की ओर से अपने तरफ से तीनों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और समाज के तरफ से जांच कमेटी बनेगी और समाज के दस लोग इस जांच कमेटी में अलग अलग जिले से वहां पर जाएंगे, हो सकता है इस आत्मघाती हादसे में कोई बड़ा कारण हो। क्योंकि कभी कभी जो दिखता है वह होता नहीं है, हो सकता है हम आत्महत्या ही समझ लें लेकिन जांच के बाद पता चला कुछ भी हो सकता है तो इस पूरे घटनाक्रम को बहुत गंभीरता से दस लोगों की कमेटी जांच करेगी। सेन समाज के लोग मेरे पास रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे और उसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा। मैं मेकाहारा हास्पिटल जहां उनका पोस्टमार्टम हुआ है, उस जगह पर में मौजूद था वहां मैंने डॉक्टरों से बात की है। मैंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 24 से 48 घंटे के भीतर शार्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ जाना चाहिए, उसके बाद तत्काल कार्रवाई की जाएगी। समाज के सभी लोग उस परिवार के लिए जो भी आवश्यकता पड़े उसके लिए हम सबको खड़ा रहना है और हम पूरा सपोर्ट करेंगे।