भारत

शुभम के परिवार का दर्द देख CM योगी की आंखों में छलके आंसू, बोले- आतंकियों व उ..

कानपुरः पहलगाम आंतकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के घर बीते रोज जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो वहां का महौल बेहद गमगीन था। शुभम के परिजनों से जब सीएम मिले तो हर आंख में आंसू थे। वहीं दूसरी तरफ शुभम की पत्नी ऐशान्या की स्थिति पत्थर को भी पिघलाने वाली थी। सीएम योगी को देख ऐशान्या फूट-फूट कर रोने लगी। कांपती आवाज में उन्होंने बस इतना कहा कि सर हमले बदला चाहिए।

ऐशान्या का दुख देख मुख्यमंत्री खुद को संभाल नहीं पाए और उनकी भी आखें छलक पड़ीं। इसके बाद शुभम के पिता ने अपने बेटे की कहानी सुनाई तो मुख्यमंत्री ने उनका हाथ पकड़ कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

सीएम योगी का आंसू पोछते हुए वीडियो

कानपुर स्थित शुभम के निवास से निकलते हुए सीएम योगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भावुक दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में वह आंसू पोछते दिखाई दे रहे हैं।

कानपुर के शुभम द्विवेदी का गुरुवार को ड्योढ़ी घाट पर हजारों लोगों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने शुभम के पार्थिव शरीर को नमन कर श्रद्धांजलि दी।

शुभम के माता-पिता और पत्नी को सांत्वना देने के बाद सीएम योगी पत्रकारों से रूबरू हुए।  इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्नियों के सामने कोई उनका सिंदूर उजाड़े ये हम स्वीकार नहीं कर सकते। किसी भी सभ्य समाज में ऐसा नहीं होता खासतौर पर भारत के अंदर तो यह कतई स्वीकार नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वह क्रूर, विभत्य और कायराना कृत्य है। इसकी न केवल भारत में बल्कि दुनिया के हर समाज ने इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि घटना बताती है कि आतंकवाद खात्मे की ओर है और अंतिम सांसे ले रहा है। धर्म पूछकर मारा गया ये देश में स्वीकार नहीं किया जाएगा। हम आतंक के ताबूत पर अंतिम कील ठोकेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button