भारत
सुरक्षाबलों को बड़ी मिली सफलता : दो आतंकियों को मार गिराया
जम्मू। जिला राजोरी के बाजीमाल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने यहां दो आतंकियों को मार गिराया गया है। उनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। अभी तलाशी अभियान जारी है।
जम्मू संभाग के जिला राजोरी के बाजीमाल में गुरुवार दूसरे दिन की गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादी कॉरी मारा गया है। उसे पाक और अफगान मोर्चे पर प्रशिक्षित किया गया है। कॉरी लश्कर-ए-तैयबा का उच्च रैंक आतंकवादी कमांडर था।