हमर छत्तीसगढ़
नक्सलगढ़ में सुरक्षाबलों ने नाकाम की नक्सलियों की बड़ी साजिश
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम को निष्क्रिय करने में कामयाबी हासिल की है। जिले के पोटकापल्ली के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया 15 किलो का IED बरामद किया गया है।
किस्टाराम थाना क्षेत्र के कैंप पोटाकपल्ली से संयुक्त अभियान पर निकले 212वीं बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED लगाया गया था। एरिया डोमिनेशन के दौरान 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल ने मौके पर ही IED को डिफ्यूज कर दिया।