हमर छत्तीसगढ़

पंचायत-निकाय चुनाव के लिए सेक्टर अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

कोरिया । जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों को चुनाव प्रबंधन और संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई।

कलेक्टर ने बताया कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम के माध्यम से और ग्राम पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से संपन्न होंगे। सभी मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, जिसमें प्रकाश, पानी, शौचालय और एंट्री-एग्जिट की सुविधा प्राथमिकता में रहेगी। सोनहत जैसे वन क्षेत्रों में सोलर लाइट की व्यवस्था का सुझाव भी दिया गया।

चुनाव से पूर्व मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य होगा। प्रत्येक मतदान केंद्र में अधिकतम 500 मतदाता रहेंगे। व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए स्थानीय सचिव, कोटवार और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का सहयोग लिया जाएगा। नेटवर्क की समस्या वाले क्षेत्रों में सूचना आदान-प्रदान के लिए ग्राम रोजगार सहायक को रनर नियुक्त किया जाएगा।

कलेक्टर ने ईवीएम संचालन और चुनाव सामग्री की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया और कहा कि मतदान के बाद ईवीएम को तुरंत स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा करना होगा। साथ ही, मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को मतदान दिवस पर अपनी जिम्मेदारियों जैसे मतदान केंद्रों का निरीक्षण, समस्याओं की त्वरित रिपोर्टिंग और चुनाव सामग्री की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए तत्पर रहने की अपील की साथ ही उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारियों, अधिकारियों को जिम्मेदारी और गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button