स्कूल बस ड्राइवर भी हड़ताल पर
रायपुर। परिवहन एक्ट में हिट एंड रन को लेकर किए गए संशोधन के विरोध में ट्रक चालकों, यात्री बसों के बाद मंगलवार से स्कूलों के बस चालक भी हड़ताल पर चले गए हैं। इससे सुबह बच्चों और अभिभावकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, हालांकि उनकी हड़ताल को स्कूल प्रबंधन का समर्थन नहीं है। इतना ही नहीं स्कूल बस चालक बाइक और कार से आने वाले बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी रोकने की कोशिश कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल बस चालक विधानसभा रोड में स्थित ज्ञान गंगा स्कूल चौक के पास सभी इकत्र हुए औरहिट एंड रन मामले में बनाए गए कानून को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे और स्कूल बस, ऑटो, जीप, सामान ढोने वाली गाडिय़ों को रोकने की कोशिश करने लगे। इस सूचना जैसे ही पुलिस को हुई वे तत्काल वहां पर पहुंचे और स्कूल बस चालकों को समझाईश देने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मना रहे थे। काफी समझाईश के बाद स्कूल बस चालकों ने गाडिय़ों को जाने दिया।