व्यापार जगत

₹790 पर जाएगा एसबीआई का शेयर, 41 में से 37 एक्सपर्ट्स ने कहा-तुरंत खरीदो

आने वाले दिनों में भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयर 790 रुपये तक पहुंच सकते हैं। यह मौजूदा रेट 574.35 रुपये से करीब 37 फीसद ऊपर है। घरेलू ब्रोक्रेज फर्म बीएनपी परिबास सिक्योरिटिज ने सोमवार को जारी अपने एक नोट में एसबीआई को Buy रेटिंग देते हुए 790 का टार्गेट दिया है। एक दिन पहले 5 नवंबर को प्रभुदास लीलाधर ने इसका टार्गेट प्राइस 770 रुपये रखा था और खरीदारी की सलाह दी थी, जबकि इसी दिन एक अन्य ब्रोक्रेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने भी 710 रुपये लक्ष्य के साथ Buy रेटिंग दी थी।

अगर अन्य एनॉलिस्टों की बात करें तो कुल 41 में से 24 ने स्टेट बैंक के शेयरों में Strong Buy की सलाह दी है। जबकि, 13 विश्लेषकों ने भी Buy रेटिंग दी है। इस लिहाज से देखें तो मार्केट एक्सपर्ट्स एसबीआई को लेकर बुलिश हैं। इन 41 एनॉलिस्ट्स में से केवल 2 ने होल्ड और इतने ही लोगों ने बेचने की सलाह दी है। अगर एसबीआई के स्टैंड अलोन रिटर्न ऑन इक्विटी पर नजर डालें तो यह शेयर पिछले पांच साल से लगातार उछल रहा है। 2019 में इसका आरओई 0.35 फीसद था। 2020 में बढ़कर 6.74 फीसद हो गया। वहीं, 2021 में 9.02 और 2022 में 12.91 फीसद पर पहुंच गया। 2023 में अब तक इक्विटी रिटर्न 18.05 फीसद पर पहुंच चुका है। एसबीआई के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इसका 52 हफ्ते का हाई 629.55 रुपये और लो 499.35 रुपये है। इस साल अब तक यह 6.25 फीसद टूट चुका है, हालांकि पिछले पांच साल में इसने 102 फीसद से अधिक का रिटर्न भी दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button