हमर छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत बम्बुरडीह के सचिव को स्थानांतरण करने सरपंच ने विधायक से की मांग

महासमुंद : शत्रुघ्न चेलक सरपंच द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बम्बुरडीह में पदस्थ सचिव लेखराम वर्मा जो कि सरपंच के साथ बुरा व्यवहार करना, शराब पीकर आना, पंचायत नहीं आना, फोन नहीं उठाना और पंचायत से संबंधित कोई भी कार्य को नहीं करना । सरपंच के साथ शराब पीकर पंचों की उपस्थिति में गाली गलौच करना कहना कि मैं रायपुर में रामनगर में 1992 में गुंडागर्दी कर रहा था। मेरे सामने में ये सरपंच का क्या औकात है। मैंने कई सरपंच को निपटा दिया है तो ये सरपंच क्या है ? कहकर पंचों को बोल रहा था.

जिसमें पंचों की उपस्थिति मनराखन, रमेश यादव, रेखराम के सामने कहा है। पंचों के द्वारा इसका विरोध किया तो पंचों के साथ भी बदतमीजी किया गया। दिनांक 10.02.2024 को पंचायत में जाकर जनता के काम किये बिना शराब पीने के लिये झलप चला गया और 26 जनवरी को पंजायत में उपस्थित नहीं था व महतारी वंदना योजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का फार्म भरने में कोई सहयोग नहीं किया है। महीना में 1-2 बार आता है वह भी शराब के नशे में आता है। शराब पीकर आने से जनता नाराज है इसलिये इसे हटाया जाये और सचिव के द्वारा सरपंच को फोन के माध्यम से धमकी देता है।

अतः महोदय से निवेदन है कि जल्द से जल्द हटा कर दूसरा सचिव दिया जाये ताकि पंचायत का कामकाज सुचारु रुप से चले। पहले भी हमने पत्र दिनांक 12 फरवरी 2024 को दिये थे लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत में सचिव के नहीं आने से पंचायत का कार्य बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुआ है एवं ग्रामवासी परेशान है।

Show More

Related Articles

Back to top button