मनोरंजन

Sara Ali Khan की सुपरहिट फिल्म केदारनाथ को पूरे हुए 5 साल, एक्ट्रेस ने…

फिल्म केदारनाथ को 7 दिसंबर को 5 साल पूरे हो गए हैं. इस 5 साल पूरे होने के साथ सारा अली खान उन सभी दोनों को याद करती हैं, जो शूटिंग के दौरान उन्होंने वहां बिताए थे. एक्ट्रेस बेहद प्यार पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने वहां बीतने वाले दिनों को याद किया है. फिल्म केदारनाथ में उनके साथ दिवंगत एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आए थे.

वीडियो के साथ ही सारा ने कैप्शन में लिखा ‘5 साल और गर्म और मसालेदार मैगी का स्वाद, गीली मिट्टी की गंध, भोर से पहले का समय, ठंडी बारिश का स्वाद, जिसे मैं छिटपुट कंपकंपी के बीच अनजाने में पी लेती थी. जब गट्टू सर कहते थे कि कैमरा घुमाओ, तो मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती थी, मेरी उत्सुकता और सवाल, सुशांत से पूछते थे कि मैं बेहतर बनने के लिए क्या कर सकती हूं.

उनकी निस्वार्थ और बिना शर्त मदद और समर्थन, आकाश में नाचते विभिन्न रंगों पर विस्मय और फिर जादुई रूप से प्रतिबिंबित होना. पैकअप के समय सूरज की किरणों का मेरे थके हुए, ठंडे चेहरे पर पड़ने का एहसास- यह सब कल की तरह ताजा महसूस होता है.

इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि 5 साल पहले, सिल्वर स्क्रीन ने कहा था ‘सारा अली खान का परिचय’ और एक भी दिन ऐसा नहीं होगा, जब मैं इस फिल्म के हर पल को दोबारा नहीं जीना चाहूंगी. मुझे मुक्कू देने के लिए धन्यवाद. जय भोलेनाथ. अप्रैल में आती हूं, 7.12.2018.

इस पोस्ट के बाद सारा अली की चारों तरफ तारीफ हो रही है. लोग सारा की भावनाओं को बेहद पसंद कर रहे हैं और उन्हें फिल्म केदारनाथ के 5 साल पूरे होने पर बधाई दे रहे हैं. इसके पहले भी एक्ट्रेस ने सुशांत को और इस फिल्म को कई बार याद किया है.

Show More

Related Articles

Back to top button