व्यापार जगत

Samsung का गिफ्ट! 16,499 में खरीदें 46 हजार रुपये वाला फोन, 2200 में मिलेंगे 16 हजार वाले बड्स

सैमसंग की वेबसाइट पर एक बार फिर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आप कंपनी के पॉप्युलर स्मार्टफोन Samsung Galaxy A54 5G को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। फोन का टॉप वेरिएंट 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका MRP 45,999 रुपये है। डिस्काउंट के बात इसकी कीमत 38,999 रुपये हो गई है। कंपनी इस फोन पर 22,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। एक्सचेंज में फुल अडिशनल डिस्काउंट मिलने पर यह फोन 16,499 रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।  फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI या SBI के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को कंपनी 10 पर्सेंट का कैशबैक दे रही है। सेल में इस फोन पर एक और खास डील दी जा रही है। इसमें गैलेक्सी A54 5G खरीदने वाले यूजर 2200 रुपये में गैलेक्सी बड्स लाइव इयरबड्स खरीद सकते हैं। सैमसंग के इन बड्स का MRP 15,999 रुपये है। ऑफर के बारे में आप ज्यादा डीटेल कंपनी की वेबसाइट से ले सकते हैं। फिलहाल आइए जानते हैं सैमसंग के इस फोन के फीचर्स के बारे में। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सैमसंग के इस फोन में आपको 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन के फ्रंट नें 32 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह बैटरी 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक ऑपर करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी 2.0 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन चार कलर ऑप्शन ऑसम वाइट, ऑसम लाइम, ऑसन वॉयलेट और ऑसम ग्रेफाइट में आता है। 

Show More

Related Articles

Back to top button