टेक्नोलॉजी

Holi 2024 पर Samsung लाया शानदार ऑफर , 3000 रुपए सस्ता मिल रहा 108MP कैमरे वाला यह तगड़ा स्मार्टफोन,जाने डिटेल 

अगर आप होली पर एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। क्योंकि फ्लिपकार्ट इस समय समर स्पेशल सेल चला रहा है। जिसमें कई फोन्स को सस्ते में बेचा जा रहा है। यहां हम आपको Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट और बेस्ट ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं। ये फोन 108MP के बढ़िया कैमरे और 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस समय फोन पर 3000 रुपये की सीधी छूट दी जा रही है, साथ ही अन्य डिस्काउंट भी हैं:

Samsung Galaxy F54 5G पर तगड़ा डिस्काउंट
सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। सैमसंग के इस फोन को कंपनी ने तो 27,999 रुपये में लॉन्च किया है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर फोन को 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं ICICI और Axis बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 2000 रुपये का ऑफ मिल जाएगा।फोन की खरीद पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप फुल डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ उठा लेते हैं, तो फोन की कीमत बहुत कम रह जाती है। अगर आप फोन खरीदते हैं तो 1 साल की मैन्युफैक्चिरिंग वॉरंटी ऑफर की जा रही है।

Samsung Galaxy F54 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Samsung Galaxy F54 5G में 6.7-इंच फुल-HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1 OS पर चलता है। इसमें ऑक्टा-कोर 5nm Exynos 1380 प्रोसेसर मौजूद है।सैमसंग के इस फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।वहीं बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy F54 5G में 6,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Show More

Related Articles

Back to top button